पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुणे व्यापारी महासंघ ने अगले तीन दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. महासंघ के अध्यक्ष फत्तेचंद रांका ने बताया कि इस बंद में दूध, सब्जी, दवा व किराना की दुकानों को बाहर रखा गया है.
– आज से दगडूशेठ गणपति मंदिर बंद
मंगलवार से पुणे के मशहूर दगडूशेठ गणपति मंदिर को भी बंद रखा जाएगा. मंदिर के बाहर से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
-आमजनों के लिए बंद पिंपरी चिंचवड़ मनपा
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय में आम नागरिकों को प्रवेश बंदी लागू की गई है. यह बंदी 31 मार्च तक लागू रहेगी, तब तक लोगों से अपील की गई है कि वे ईमेल, फोन या पत्राचार से ही संपर्क साधें.