– एक दिन में 47 मौतें दर्ज – 1656 को मिला डिस्चार्ज
पुणे (तेज समाचार डेस्क). महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे जिले में 24 घंटे के भीतर 4014 नए मरीज मिले हैं और 47 मौतें दर्ज हुई हैं. राहत की बात यह है कि आज कुल 1656 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया. बुधवार को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 58 हजार 27 तक पहुंच गया. हालांकि इनमें से 36 हजार 27 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. अस्पतालों में दाखिल और 593 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में कुल एक्टिव 20 हजार 545 मरीजों में सर्वाधिक 14 हजार 748 मरीज पुणे मनपा क्षेत्र के हैं. पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र के 3813 व पुणे कैन्टोंन्मेंट क्षेत्र के 257, खडकी विभाग के 46, ग्रामीण क्षेत्र के 1581, जिला शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 100 मरीजों का समावेश है.
– मृतकों की संख्या पहुंची 1455
पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 1455 हो गया है. इसमें पुणे मनपा क्षेत्र के 1061, पिंपरी चिंचवड मनपा क्षेत्र के 236 व पुणे कॅन्टोंन्मेंट क्षेत्र के 29, खडकी विभाग के 27, ग्रामीण क्षेत्र के 68, जिला शल्य चिकित्सक के पास एडमिट 34 मरीज शामिल हैं. पुणे जिले में कल की तुलना से कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रमाण 62.09 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु का प्रमाण 2.51 फीसदी पर आ गया है. बीते 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिला) में आज महामारी के 4712 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले में 4014 मरीज बढ़े हैं. इसके बाद सोलापुर, जहां 300 और कोल्हापुर, जहां 282 नए मरीज बढ़े हैं.
– पुणे संभाग में 41 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
पुणे संभाग में आज संक्रमितों की संख्या 70 हजार 701 हो गई है, हालांकि इसमें से 41 हजार 541 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट गए हैं. जबकि 2030 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 27 हजार 130 में से 824 मरीजों की तबियत गंभीर बताई गई है. पुणे के बाद आज सोलापुर जिले में सर्वाधिक 300 मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 6129 हो गई है. इसमें से 385 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 2975 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 2769 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोल्हापुर में आज नए 282 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2812 हो गया है. इसमें से 1068 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 65 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल 1679 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. 76 नए मरीज मिलने के बाद सातारा जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2630 हो गया है. हालांकि इसमें से 1032 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 88 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 1510 मरीजों का इलाज चल रहा है. सांगली में आज 40 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 1103 हो गई है. इसमें से 439 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 37 की मौत हो चुकी है. यहां 627पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.