पुणे (तेज समाचार डेस्क). ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 20 केस भारत में भी मिले हैं. नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है इसलिए सरकार परेशान है. एक महीने में ब्रिटेन से लौटे करीब 33 हजार लोगों ने ये परेशानी और बढ़ा दी है, क्योंकि बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में यूके से आए लोगों की ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है. अब डर ये है कि इन लापता लोगों में से कोई संक्रमित हुआ, तो वे औरों को भी संकट में डाल सकते हैं. मुश्किल ये है कि कई यात्रियों ने पता और नंबर गलत बताया है, जिससे ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है.
– पंजाब में 3426 में से 2426 लोग लापता
राज्य में एक महीने में 3426 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं. इनमें से 1000 लोगों को ट्रेस कर होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है. पर 2426 लोगों को अभी भी ट्रेस नहीं किया जा सका है. कोरोना के नोडल अफसर डॉ. राजेश भास्कर ने बताया कि यात्रियों को ट्रेस करने की कोशिशें जारी हैं और सभी जिलों से 3 दिन में रिपोर्ट भी मांगी गई है.
– पुणे पहुंचे 109 लोग लापता
राज्य में हाल के दिनों में 1200 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं और इनमें से पुणे जाने वाले 109 लोग लापता हैं. यूके से लौटे जितने लोगों के टेस्ट हुए हैं, उनमें से 16 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये नया स्ट्रेन है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. जहां तक बात पुणे के लापता यात्रियों की है, उनके कॉन्टैक्ट डीटेल्स नहीं मिल पा रहे हैं. ये लोग 15 दिनों से पुणे में ही हैं. प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 020-25506800 / 01/02/03 भी जारी किए हैं, जहां ब्रिटेन से लौटे यात्रियों को रिपोर्ट करना आवश्यक है.
– छत्तीसगढ़ में 6 लोगों में मिला संक्रमण
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ब्रिटेन से लौटी 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से 65 लोग छत्तीसगढ़ में आए हैं. इनमें से 53 लोगों की कोरोना जांच की गई है. अब तक 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वायरस के नए स्ट्रेन की जांच प्रदेश में संभव नहीं है. ऐसे में सभी के सैंपल पुणे की नेशनल वायरोलॉजी लेबोरेट्री में भेजे गए हैं.
तेलंगाना में 279 लोग ट्रेस नहीं हुए
ब्रिटेन से हाल ही में करीब 1200 पैसेंजर्स तेलंगाना लौटे हैं. इनमें से 279 यात्रियों का पता नहीं चल पा रहा है. 184 यात्रियों ने अपना फोन नंबर और पता गलत दर्ज कराया है. इसके चलते ट्रेसिंग में दिक्कत आ रही है.
– उडीसा के 74 लोगों का पता नहीं
ब्रिटेन से लौटे कुछ यात्रियों से संपर्क न हो पाने की वजह से ओडिशा सरकार परेशान है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में 181 लोग ब्रिटेन से लौटे हैं. भुवनेश्वर में 74 लोगों को ट्रेस नहीं किया जा सका है, क्योंकि उनके फोन नंबर्स यूके के थे. अब ये नंबर स्विच्ड ऑफ हैं.