बुलढाणा में कोरोना संदिग्ध 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि):कोरोना वायरस से भारत में अभी तक दो मौत होने की पुष्टी हुई थी। वहीं अब कोविड-19 संदिग्ध 71 वर्षीय एक बुजुर्ग की महाराष्ट्र के बुलढाणा में मौत की खबरे सामने आ रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि इस शख्स को कोराना वायरस था, लेकिन इसके बारे में जांच आने के बाद ही सामने आ सकेगा कि उसकी मौत किस कारण से हुई है, जो रविवार या सोमवार तक आ सकती है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग सऊदी अरब से लौटा था।
मीडिया खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की शिकायत थी। उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अगर इस बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई जाती है तो भारत में कोरोना वायरस से मौत का तीसरा मामला होगा।
इससे पहले भी दिल्ली में कोरोना वायरस से 68 वर्षीय महिला ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में दम तोड़ा। महिला डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी। मृतक महिला का बेटा हाल ही में इटली से लौटा था। वह भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था।
उधर कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है और वहीं मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता देने की घाेषणा की थी।