इंदौर (तेज समाचार डेस्क) कोरोना से हर व्यक्ति अंदर से भयभीत है, आदमी हंसना, मुस्कुराना तो जैसे भूल ही गया है। परिवारजनों को तनाव मुक्त करने के लिए इंदौर में रहने वाली दीपिका पोद्दार ने अपने परिवारजन को लॉकडाउन में घर में रहने का सन्देश देने और घर में रह रहे लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। इसके लिए ऑनलाइन कोरोना तम्बोला खेला गया, इसमें ऑनलाइन ही गिफ्ट भी भेजे गए तथा इस तम्बोला में डिविडेंड भी कोरोना से बचाव पर ही रखे गए जैसे तीनों लाइन्स को सैनिटाइज़र, मास्क और ग्लव्स, अर्ली-7 को हैंडवाश और 4-कार्नर को सोशल डिस्टेंसिंग नाम दिया गए।
– पूरा परिवार बना खेल का हिस्सा
इसी तरह ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को गर्म पानी, संतुलित भोजन और नो कोल्ड्रिंक तथा फुल हाउस को ‘घर में ही रहना है’ नाम दिया गया. इसमें खरगोन में रहने वाले परिवार के 73 वर्षीय वरिष्ठ रमेश अग्रवाल एवं 70 वर्षीय वरिष्ठ सदस्या श्यामा अग्रवाल के साथ राहुल, सोनिया, गीतिका, यश, दीपक, निशा, अक्षत, ईशान एवं इंदौर में रहने वाले अन्य सदस्य दीपिका, आशीष, अनेरी, अदिति एवं बड़वाह में रहने वाली माहि एवं गुड़िया भी इस तम्बोला खेल का हिस्सा बने।
– प्रति दिन कुछ न कुछ नई एक्टिविटी
परिवारजनों ने इस ऑनलाइन तम्बोला से बहुत मनोरंजन किया और अब इसमें और शहरो के भी परिवारजन एकत्रित हो रहे हैं। हम सब प्रतिदिन ही ऑनलाइन कुछ न कुछ एक्टिविटी करते है, जैसे कोई नयी रेसिपी बनाना या सीखना, भजन या श्लोक की अंताक्षरी खेलना, किसी भी शब्द के बारे में जल्दी से दो मिनट में बोलना, कोई फिल्मी गाने में कोई प्रोप यूज़ किया है, तो उसमें अपनी सेल्फी भेजना| उसी तरह हमने ये कोरोना तम्बोला खेला|