कोरोना टीकाकरण : विशेष सत्र मे जागरूकता अभियान का आयोजन
जामनेर ( नरेंद्र इंगले ): भारत के सबसे बड़े टीकाकरण मुहिम के आरंभ के बाद उभरकर सामने आए कुछ दुष्परिणामो को लेकर जनता तथा स्वास्थ कर्मियों मे पनपी भय की मानसिकता का निवारण करने के लिए उपजिला अस्पताल मे जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया . नोडल अधिकारी डॉ विनय सोनावणे , TMO डॉ राजेश सोनावणे , डॉ आर के पाटील , डॉ स्वप्नील सैतवाल , डॉ प्रशांत भोंडे , डॉ चंद्रशेखर पाटील , डॉ सचिन बसेर इनकी पहल पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया . सत्र मे स्वास्थ कर्मियो को कोरोना टिके के विषय मे समग्र मेडिकल काउंसिलिंग की गई . TMO डॉ राजेश सोनावणे ने टीकाकरण की आवश्यकता और उससे जुड़े सभी बिंदुओ पर मार्गदर्शन किया . सत्र के लिए डॉ अमोल सेठ , डॉ रविन्द्र कासट , डॉ रमेश पाटिल , डॉ सीमा पाटील , डॉ भारती लेले , डॉ अनिकेत लेले , डॉ राहुल वाणी , डॉ सुदर्शना सोनावणे , डॉ जयंत महाजन , डॉ अमृता सैतवाल , डॉ दीपक ठाकुर , डॉ विवेक जाधव उपस्थित रहे . कोरोना टिके का लाभ ले चुके 65 लाभधारक मौजूद रहे .
रोहित पवार कल शेंदुर्नी मे –
कर्जत-जामखेड़ विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक तथा पार्टी के युवा नेता रोहित पवार कल 24 जनवरी को शेंदुर्नी पधार रहे है . पाचोरा के विघ्नहर्ता अस्पताल के प्रमुख डॉ सागर गरुड़ और डॉ भूषण मगर के कजगांव स्थित अस्पताल का शुभारंभ पवार के करकमलों से किया जाना है . इस दौरान पवार कोरोना योद्धाओं से मुलाकात कर उनसे वार्तालाप करेंगे .