पुणे (तेज समाचार डेस्क). कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने शुक्रवार को अधिवेशन में घोषणा की कि, कोरोना की वजह से पुणे और पिंपरी-चिंचवड में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय आज मध्यरात्री से लागू होगा. पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर और जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने इस फैसले की अमलबाजी के आदेश दिए हैं.
– राज्य में आपातकाल
उन्होंने इस बारे में जारी किए एक बयान में कहा है कि, राज्य में आपातकालीन कानून लागू किया गया है. आज मध्यरात्रि से पुणे, पिंपरी चिंचवड़, मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर में सभी स्कूल, जिम, मॉल, थियेटर, नाट्यगृह, स्वीमिंग पूल आदि 30 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. निजी क्षेत्र की कंपनियों से भी अपील की गई है कि अगर संभव हो तो वे अपने कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ नीति को अपनाएं.
– जारी रहेंगी परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू रहने से उसे इस फैसले से अलग रखा गया है. स्कूलों व कॉलेजो को छुट्टी दी गई है, इस वजह से विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वे अपने घरों में रहें न कि यहां- वहां घूमने जाएं. अभिभावकों को भी इसका ध्यान रखने को कहा गया है. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को अलग से इसकी सूचना दी जाएगी. गौरतलब हो कि पुणे शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 तक पहुंच गई है. इसमें तीन मरीज पिंपरी चिंचवड़ के शामिल हैं.