आखिर कपास फसल बीमा मंजूर-शिवसेना जिलाप्रमुख हेमंत सालुंखे के प्रयास रंग लाये
शिंदखेड़ा (चंद्रकांत डागा ): शिवसेना जिला प्रमुख हेमंत सालुंखे के प्रयासों से किसानों को फसल बीमा कंपनियों से कपास उत्पादक किसानों को हर्जाना का भुगतान किया जा रहा है.
गत वर्ष सन 2019 मे भी धुलिया जिले के किसानों ने कपास, मका, ज्वार, बाजरी, सहित अन्य फसलों का बीमा निकाला था.मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी.धुलिया जिले के किसानो ने ॲग्रीकल्चर इंन्सुरन्स कंपनी द्वारा फ़सल बीमा निकाला था.उक्त कंपनी ने खरीप मौसम सन 2019 का कपास को छोड़ अन्य फसल का फसल बीमा मंजूर किया, पर कपास फ़सल का बीमा विमा मंजुर नहीं किया था. इसबारे मे शिंदखेडा तालुका के साथ ही धुलिया जिले के किसानों ने शिवसेना जिला प्रमुख हेमंत साळुंके के पास कपास बीमा कवर मिले इसलियए शिकायत की थी. संज्ञान लेते हुए हेमंत साळुंके ने पुरी जानकारी लेकर कृषी मंत्री दादाजी भुसे, पालकमंत्री अब्दुल सत्तार, जिलाधिकारी संजय यादव को भेजकर कपास फ़सल विमा न देने वाले ॲग्रीकल्चर इंन्सुरन्स कंपनी पर कार्रवाई करे ऐसी मांग कर दबाव बनाया था .
ज़िला प्रमुख सालुंखे के प्रयासो से ॲग्रीकल्चर इंन्सुरन्स कंपनी के अधिकारी,जिला अधिक्षक कृषी अधिकारी, तालुका कृषी अधिकारी, व कृषीमंत्री व पालकमंत्री को ओर लगातार पत्र व्यवहार रखा .प्रयासों को सफलता मिल धुलिया जिले के कपास उत्पादक किसानों को न्याय मिला व ॲग्रीकल्चर इंन्सुरन्स कंपनी ने किसानों का कपास बीमा कवर मंजूर किया.
जिले मे 44 हजार 859 किसानों ने 17 करोड़57 लाख15 हजार 600रुपये फसल विमाके भरे थे.इसमे से 39 हजार 345 किसानों को याने लगभग धुलिया जिले के 78 फीसदी किसानों को 72करोड़ 67 लाख रुपये फसल विमा मंजुर किया गया ऐसी जानकारी शिवसेना जिलाप्रमुख हेमंत साळुंके ने दी है
इसके लिए शिंदखेडा व शिरपूर तालुका के कपास उत्पादक किसानों ने शिवसेना जिलाप्रमुख हेमंत साळुंके के आभार माने.बिकट स्थिती मे शिवसेना हमारे साथ ख़डी है .₹किसानों ने हेमंत साळुंके का आभार व्यक्त किया है