गुरदासपुर (तेज समाचार डेस्क). पंजाब के गुरदासपुर में बटाला इलाके में बुधवार की दोपहर करीब 3.40 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरी पटाखा फैक्ट्री धराशाई हो गई. अभी-अभी मिल जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 22 हो गई है, जबकि हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने का समाचार है. अभी भी अनेक लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है तथा मलबे से भी लाशें निकलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
– कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
चश्मदीदों के मुताबिक, बटाला-जालंधर रोड पर हंसली इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आसपास की कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित मॉल के तीन फ्लोर के शीशे टूट गए. एक अन्य शोरूम भी क्षतिग्रस्त हुआ है. धमाके के चलते फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार भी नाले गिर गई.
– रिहायशी इलाके में थी फैक्ट्री
एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी. हालांकि आरंभिक तौर पर मृतकों का आंकड़ा 16 के करीब बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है. मृतकों की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. घुम्मन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. 50 से अधिक लोग अभी भी इमारत में फंसे है, जिन्हें निकाला जा रहा है. मलबे में भी मृतकों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.