क्राइम ब्रांच पुलिस ने साक्री ग्रामीण में पकड़ा 2 लाख 38 हजार का गांजा,आरोपी फरार
धुलिया (वाहीद काकर): धुलिया क्राइम ब्रांच पुलिस ने साक्री तहसील के आदिवासी बहुल इलाक़े में छापेमारी कर लाखों रुपये का गांजा बरामद करने में शनिवार को सफलता प्राप्त की है. संदिग्ध आरोपी पुलिस के चुंगल में आने से पहले ही फरार हो गया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी मनोज दामू खैरनार के खिलाफ निजामपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्री ग्रामीण तहसील इलाके में पर्वतीय श्रृंखला के आसपास बड़े पैमाने पर गांजे की खेती और बिक्री करने की जानकारी स्थानिक क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी राव बुध्वंत को सूत्रों से प्राप्त हुई पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में तुंरत एक दल का गठन किया गया मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस ने साक्री तहसील के दुसाने स्थित एक खेत में दबिश देकर तीन चार फीट ऊंचाई के गांजे के पौधों फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार गवाहों के समक्ष जब्त किया है .119 किलो गीला गांजा जिसका मूल्य दो लाख 38 हजार रुपये बताया गया है
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक पंडित अपर पुलिस अधिक्षक डॉ राजु भुजबळ के निर्देशन में क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजी राव बुध्वंत के नेतृत्व में एपीआय उमेश बोरसे ,पीएसआई हनुमान उगले,अनिल पाटील ,नायब तहसीलदार परवीन मोरे, अगंद आसटकर ,संदीप थोरात, पाटील,कुणाल पानपाटील , गौतम सपकाळे, उमेश पवार, राहल सानप. रविकिरण राठोड, मनोज पाटील ,विशाल पाटील, योगेश दाभाडे , आदि ने अंजाम दिया है।