क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिरपुर ग्रामीण में पकड़ा 6 लाख का गांजा आरोपी फरार
धुलिया (वाहिद काकर ): धुलिया क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिरपुर तहसील के आदिवासी बहुल इलाक़े में छापेमारी कर लाखों रुपये का गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है वही पर आरोपी पुलिस के चुंगल से फरार होने में कामयाब रहा है शिरपुर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी किसान बिला रविंद्र पाडवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिरपुर ग्रामीण तहसील इलाके में पर्वतीय श्रृंखला के आसपास बड़े पैमाने पर गांजे की खेती और बिक्री करने की जानकारी स्थानिक क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटिल को सूत्रों से प्राप्त हुई पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे के मार्गदर्शन में तुंरत एक दल का गठन किया गया मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस ने शिरपुर तहसील के लकड़े हनुमान स्थित एक खेत में दबिश देकर सूखा पड़ा हुआ गांजा ११६.५० किलो जिसका मूल्य ५ लाख ८२ हजार ५०० रुपये बताया गया है और इसी तरह से क्राइम ब्रांच पुलिस ने ५३ किलो गीला गांजा जिसकी कीमत ५३००० हजार रुपये का बरामद किया है .गीला और सूखा गांजे का कुल मिलाकर मूल्य ६ लाख ३५ हजार ५०० रुपए का जब्त किया है.
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधिक्षक डॉ राजु भुजबळ के निर्देशन में क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर हेमंत पाटील के नेतृत्व में एपीआय उमेश बोरसे,अभिषेक पाटील ,पीएसआई हनुमान उगले,नरेंद्र खैरनार,दिपक वारे , हेड कांस्टेबल रिफिक पठाण,प्रभाकर वैसाणे,श्रीकांत पाटील,कुणाल पानपाटील , गौतम सपकाळे, उमेश पवार, पोकॉ/राहल सानप.रविकिरण राठोड, विशाल पाटील, योगेश दाभाडे ,चापोकॉ/केतन पाटील आदि ने अंजाम दिया है।