क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोनगीर में पकड़ा 2.75 लाख का गुटखा 1 गिरफ्तार
धुलिया (जुनैद शेख ): गुरुवार की शाम को स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोनगीर पुलिस थाने की सीमा में महाराष्ट्र में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है. एक किराना दुकान से पौने तीन लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला ज़ब्त किया है
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुद्धवत को खुफिया एजेंसी द्वारा सूचना मिली कि लॉक डाउन में डबल दामों पर प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा सोन गीर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती परिसर में दामु देशमुख दुकान से बिक्री कर रहा है.पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर भेजा उसके बाद पुलिस टीम ने दुकान में छापा मारकर केसर युक्त पान मसाला की 26 बोरी में से बीस पाकिट ,केसर युक्त विमल पानमसाला (छोटा) ०९ बोरी से 50 पाकिट , V-1 की 50 बोरियो में से ५० पाकिट सागर पान मसाला बोरियों 12 में से २८ पाकिट,SR-१ सेंटेड तंबाखु की ०५ थैलियों में से २८ पाऊच इस तरह २ लाख ७६ हजार ४८०रुपये का प्रतिबंधित विमल पान मसाला गुटखा पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबळ के निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत के नेतृत्व में पीएसआई अनिल पाटील, हेड कांस्टेबल सुनिल विंचुरकर, संदिप थोरात, पुलिस कांस्टेबल चेतन कंखरे,मनोज पाटील, गुलाब पाटील ने आरोपी दामू को प्रतिबंधित गुटखा रखने व विक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है