• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

46 अवैध पिस्तौल और 66 जिन्दा कारतूस के साथ 15 गिरफ्तार

Tez Samachar by Tez Samachar
July 16, 2020
in Featured, प्रदेश
0
46 अवैध पिस्तौल और 66 जिन्दा कारतूस के साथ 15 गिरफ्तार
पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). अवैध असलहों की तस्करी का एक बड़ा अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश करने में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने अवैध असलहों की तस्करी करनेवाले 26 सदस्यों के अंतरराज्यीय गिरोह पर शिकंजा कसा है. अवैध असलहों की खरीद- फरोख्त में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 देसी पिस्तौल, 66 जिंदा कारतूस का बडा हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बचे हुए आरोपियों में से कुछ तड़ीपार हैं और कई जेलों में बंद रहने की जानकारी भी सामने आई है. इस तस्करी का कनेक्शन महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से जुड़े रहने का खुलासा पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में किया.
– ये लोग हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में गणेश मारुति माली, गोटू उर्फ ज्ञानोबा गीते, मनिसिंग गुरमुख सिंह भाटिया, आकाश वाघमोडे, योगेश विठ्ठल कांबले, तुषार बवकर, योगेश जगदीश, योगेश उर्फ आबा तावरे, कुश नंदकुमार पवार, चेतन उर्फ मामा लिमन, अक्षय दिलीप केमकर, प्रसन्न पवार, प्रकाश उर्फ पप्पू किसन मांडेकर, सिराज सलीम शेख, प्रगेश नेटके का समावेश है. यूनिट-4 के पुलिस नाईक लक्ष्मण आढारी को मार्च महीने में मुखबिर से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर सांगवी से गणेश माली को गिरफ्तार किया था, उसके पास से एक पिस्तौल बरामद की गई थी. उसने ये पिस्तौल बीड जिले के परली निवासी ज्ञानबा उर्फ गोटू मारुती गीते से लेने की जानकारी दी. गोटू को गिरफ्तार कर दोनों से कुल 6 पिस्तौल और 15 राउंड बरामद किए गए.

– सबसे पहले पकड़ा गोटू गीते
गोटू गीते ने पूछताछ में बताया कि उसने ये असलहे मध्यप्रदेश के धार जिले से सरदार नामक व्यक्ति से लाये थे. इसके बाद क्राइम ब्रांच युनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन शिंदे, सहायक निरीक्षक अंबरीश देशमुख व सिपाही प्रशांत सैद की टीम मध्यप्रदेश पहुंची. यहां भेष बदलकर अवैध असलहों की खरीद फरोख्त की पूरी जानकारी हासिल की. मामला बड़ा और गंभीर रहने से वरिष्ठ अधिकारियों को इस तस्करी की जानकारी दी गई और एक्शन प्लान बनाया गया. इसके अनुसार मध्यप्रदेश के ग्राम सिंघाना, थाना मनावर, जी-धार में दो दिन तक भेष बदलकर इस रैकेट के मुख्य सूत्रधार मनिसिंग गुरमुख सिंग भाटिया को हिरासत में लेकर उसके पास से 11 देसी पिस्तौल और 22 राउंड बरामद किए गए.

– एक के बाद एक ऐसे पकड़े गए सभी आरोपी
पूछताछ में भाटिया के साथी कालूसिंग जसवंत सिंग ने महाराष्ट्र में कुश नंदकुमार पवार निवासी तलेगांव, दाभाडे, ज्ञानेश्वर पवार निवासी शिरगांव, आकाश उर्फ बाला जगन्नाथ वाघमोडे, योगेश विठ्ठल कांबले निवासी उस्मानाबाद, गोटू उर्फ ज्ञानबा मारुति गीते नामक गिरोहों के मुखियाओं को बड़े पैमाने पर अवैध असलहे बेचे जाने की जानकारी मिली. इसके बाद तुरंत हरकत में आकर पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को धरदबोचा. इनमें से कुश पवार और प्रसन्न पवार ने तो मध्यप्रदेश से 29 पिस्तौल लाकर बदमाशों को बेचे हैं, यह भी पता चला है. कुश पवार, प्रसन्न पवार, प्रकाश मांडेकर, सिराज शेख को गिरफ्तार कर उनसे 18 देसी पिस्तौल और 22 राउंड बरामद किए गए. आकाश वाघमोडे और योगेश विठ्ठल कांबले गिरोह प्रमुखों ने मध्यप्रदेश से 27 पिस्तौल लाकर बेचे थे. इसके अनुसार अक्षय दिलीप केमकर- 28, योगेश तावरे– 24, चेतन लिमन- 28, प्रज्ञेश नेटके, मयूर घोलप, विकी अनिल घोलप, राजू भाले, सोमनाथ रमेश चव्हाण से 7 पिस्तौल और 7 राउंड बरामद किए गए.

– कार्रवाई में शामिल यूनिट-4 की टीम
बरामद किए गए असलहे और वारदात में इस्तेमाल की गई कार आदि की कीमत 19 लाख 89 हजार 500 रुपए बताई गई है. पिंपरी चिंचवड पुलिस के इतिहास में यह अब तक की सबसे बडी कार्रवाई मानी जा रही है. इस सफलता के लिए पुलिस आयुक्त संदीप विष्णोई, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अपराध सुधीर हिरेमठ, सहायक पुलिस आयुक्त राजाराम पाटील ने क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम की सराहना की है. इस पूरी कार्रवाई को युनिट-4 के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक मोहन शिंदे, सहायक पुलिस निरिक्षक अंबरषि देशमुख, प्रविण दले, नारायण जाधव, संजय गवारे, धर्मराज आवटे, दादाभाऊ पवार, अदिनाथ मिसाल, संतोष असवले, तुषार शेटे, लक्ष्मण आढारी, गौस नदाफ, वासुदेव मुंडे, शावरसिद्द पांढरे, प्रशांत सैद, सुनिल गुट्टे, तुषार काले, सुरेश जायभाये, अजिनाथ ओंबासे, धनाजी शिंदे, सुखदेव गावंडे, नागेश माली, राजेंद्र शेटे और तकनीकी विशेलेषण विभाग ने अंजाम दिया.

Previous Post

बाथरूम की खिड़की तोड़ कर पुणे की येरवड़ा जेल से फिर भागे 5 कैदी

Next Post

सीरम बनाएगी निमोनिया पर पहली स्वदेशी वैक्सीन

Next Post
सीरम बनाएगी निमोनिया पर पहली स्वदेशी वैक्सीन

सीरम बनाएगी निमोनिया पर पहली स्वदेशी वैक्सीन

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.