बीजापुर (तेज समाचार डेस्क). सुकमा में नक्सली हमले के बाद से सीआरपीएफ नक्सलियों की तलाश में लगाजार दिन रात एक कर जुटी हुई है. पिछले 2 दिनों से बीजापुर क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ डीएफ, सीआरपीएफ और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन चला जिसमें नक्सलियों से जमकर लोहा लिया गया. दो दिनों तक चले इस ऑपरेशन में 15 नक्सलियों की मारे जाने की पुष्टि सीआरपीएफ के आईजी ने की.
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है वहीं दो जवान घायल हुए हैं. सुकमा में हुए भीषण नक्सली हमले के बाद से लगातार पुलिस और जवान नक्सलियों के खिलाफ कारवाई तेज कर दिया है. माना ये भी जा रहा है की नक्सलियों के खिलाफ अभियान इसी तरह चलता रहेगा और जल्द ही बस्तर और समूचे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य बनाया जाएगा.
सीआरपीएफ आईजी देवेंद्र चौहान ने दावा किया है कि मुठभेड़ में 15-20 माओवादी मारे गए हैं. तीन दिनों तक माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था जिसमें 100-150 की संख्या में माओवादी थे. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के दौरान पहली बार कोबरा जवानों की वर्दी में माओवादियों को देखा गया.