श्रीनगर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ दल पर हमला कर दिया। घटना श्रीनगर के पांथा चौक इलाके की है। यहां आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला बोल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी पास ही स्थित डीपीएस स्कूल में घुसे हुए हैं और फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। सीआरपीएफ टीम पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ली है। स्कूल में घुसे हुए आतंकी फायरिंग कर रहे हैं। वहीं पांथा चौक के आसपास राम मुंशी बाग से सेमपोरा तक धारा 144 लगा दी गई है।
हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए। वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास ही स्थित एक स्कूल में घुस गए। गनीमत यह रही कि जिस समय आतंकी स्कूल में घुसे, वहां कोई छात्र नहीं थे, अन्यथा आतंकी छात्रों को बंधक बना सकते थे।