अनंतनाग (तेज समाचाार प्रतिनिधि). हाल में कूपवाडा में सीआरपीएफ के कैम्प पर हुए आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ के जवानें पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में जवानों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है पर दूसरा आतंकी भागने में सफल रहा.
बताया जा रहा है कि दो आतंकी जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा में घुसे और वहां मौजूद सीआरपीएफ पर हमला कर दिया. साथ ही जवानों से हथियार भी छीनने की कोशिश की पर जवानों ने उन्हें काबू कर लिया. पर इसी दौरान एक आतंकी भागने में सफल रहा. फायरिंग में सीआरपीएफ जवान कौशल कुमार घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आतंकी ने बताया कि वह शिवपुरा का रहने वाला है और उसका नाम मुनीर है. उसने बताया कि भागने वाले आतंकी का नाम राजा है औऱ उसी ने राइफल छीनने को कहा था.
बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी घटनाए बढ़ती जा रही हैं. इसी के लिए भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ा हुआ है. 27 अप्रैल को कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था इसमें तीन जवान शहीद हुए थे. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए थे.