पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). लगातार लीकेज से त्रस्त राष्ट्रवादी कांग्रेस को पिंपरी चिंचवड़ के किवले में बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के कद्दावर नेता दादा तरस ने राष्ट्रवादी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. हालिया राज्य के पशुसंवर्धन मंत्री महादेव जानकर पिंपरी चिंचवड शहर के दौरे पर थे. तब उनकी मौजूदगी में तरस ने भाजपा में प्रवेश किया. जानकर और भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
– कद्दावर नेता है तरस
तरस किवले परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनके भाजपा में शामिल होने से राष्ट्रवादी को बड़ा झटका लगा है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद अमर साबले, महापौर राहुल जाधव, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, नगरसेवक चंद्रकांत नखाते, बाबा त्रिभुवन, शिक्षा मंडल के भूतपूर्व सभापति चेतन भुजबल, धनंजय ढोरे, संतोष कलाटे, नवीन लायगुडे, अमित पसरणीकर आदि नेतागण उपस्थित थे.