DSP देवेंद्र सिंह से पूछताछ में अहम खुलासे के बाद श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट को CISF को सौंपने के आदेश
श्रीनगर(तेज समाचार डेस्क): जम्मू-कश्मीर में धरे गए DSP (निलम्बित ) देवेंद्र सिंह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकियों से संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक (DGP) के आदेश के अनुसार, इन दोनों संवेदनशील हवाई अड्डों को 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह ने कई अहम खुलासे हुए हैं।द्ध देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों को पहुंचाने में वह सहायता करता था। इस खुलासे के बाद श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को देने का निर्णय किया है। इसकी सुरक्षा अभी तक राज्य पुलिस के साथ सीआरपीएफ करती थी।आपको बताते जाए कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में पुलिस ने शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ डीएसपी देवेंद्र सिंह को दबोचा था। इसके अलावा एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया था, जो आतंकी संगठनों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था।