मामला टीकमगढ़ जिले के थाना दिगोड़ा के ग्राम रामनगर का है। यहां रहने वाले राजेश अहिरवार की लाश आज गाव के खिरक में मिली। लाश देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद तत्काल थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को देख उन्होंने हत्या होने की पुष्टि की। मृतक के शरीर पर चोटें थी। साथ मृतक राजेश का मुंह पर भी चोट के गंभीर निशान हैं। पुलिस ने तत्काल मृतक के परिजनों को बुलवाया और पंचनामा तैयार कर शव को पस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है इस मामले को जल्द से जल्द खोल दिया जाएगा।