धुलिया (तेज समाचार डेस्क). छात्रावास के छात्र की पानी में डूबकर मृत्य हॉस्टल प्रबंधन संस्थान पर हत्या का मामला दर्ज कराई जाने की मांग को लेकर साक्री पुलिस स्टेशन में आदिवासी संगठन ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन को संबंधित जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.महाराष्ट्र राज्य आदिवासी बचाओ अभियानसंगठन ने साक्री के छात्रावास में लापता छात्र की संदेहास्पद मौत के दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने अपराध दर्ज कराई जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को साक्री शहर पुलिस निरीक्षक को शिकायतें ज्ञापन सौंपकर की है।
आदिवासी बचाव संगठन ने ज्ञापन में बताया है कि ना .बू अहिराव छात्रालय साक्री में निवासरत छात्र दीपक सुका ठाकरे 14 वर्षीय बालक 11 सितंबर से लापता हो गया था जिसका शव 13 सितंबर को भाड़ने पांझरा नदी के पात्र में मृतक अवस्था में बरामद हुआ है, परिजनों का आरोप है कि बोर्डिंग प्रबंधन की लापरवाही बरतने के कारण ही दीपक ठाकरे की मौत हुई है उनकी निगरानी में से ठाकरे बहार निकला कैसे यह प्रश्न खड़ा हुआ है उसकी किसी ने हत्या की या फिर उसको पानी में डुबा कर मौत के घाट उतारा गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी छात्रवास प्रबंधक की है ,इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर मामले में दोषियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कराए जाने की मांग महाराष्ट्र राज्य आदिवासी बचाओ संगठन के शहर अध्यक्ष गोविंद सोनवणे ,उप प्रमुख गणेश गावीत , रमेश सूर्यवंशी, उदय सूर्यवंशी, विजय आहिरे, विनत सूर्यवंशी आदि ने साक्री थाना प्रभारी अधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार करने की मांग की है.