पुणे (तेज समाचार डेस्क). जितेंद्र जगताप को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में न्यायीक हिरासत में जेल में बंद पूर्व उपमहापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दीपक मानकर सहित दो लोगों को न्यायालय ने जमानत मंजूर कर दी है. लेकिन फिलहाल मोक्का से उन्हें राहत नहीं दी गई है.
ज्ञात हो कि दीपक मानकर के यहां अनेक वर्षों से काम करनेवाले जगताप ने 2 जून 2018 को घोरपडी में रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी. जगताप को आत्महत्या के मजबूर करने के आरोप में दीपक मानकर सहित विनोद रमेश भोले, सुधीर दत्तात्रेय सुतार, अमित उत्तम तनपुरे, अतुल शांताराम पवार और विशांत श्रीरंग कांबले, नाना कुदले और अजय कंधारे को गिरफ्तार किया गया था. जबकि बिल्डर सुधीर कर्नाटकी पर मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में चार्ज शीट भी दायर की गई है. जेल में रहते हुए ही मानकर के खिलाफ दो और मामले दर्ज किए गए.