पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे के शहरी इलाकों में जंगली जानवरों के घुसने का सिलसिला जारी है. दो बार जंगली भैसों के शहर में आने के बाद अब हिरणों का एक झुंड शहर में दिखाई दिया है. शहर के शिवने इलाके में मंगलवार को सड़कों पर कुछ हिरण घूमते हुए नजर आए. लेकिन बाद में ये हिरण न जाने कहां चले गए. इसके बाद वन विभाग की टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है. इलाके के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है. टीम आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से इनकी तलाश कर रही है.
– जंगल में वापस लौटने की संभावना
कई घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इनका सुराग नहीं मिला है. वन विभाग के लोगों का मानना है कि हो सकता है रात में ये वापस जंगल में चली गईं हो. वनविभाग के कर्मचारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा है. हिरण के झुंड का सोसायटी के लोगों ने वीडियो बनाया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया. कुछ लोग इन हिरणों को चारा या खाना खिलाते भी देखे गए. लेकिन अब ये हिरण कहां गए, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.