दिल्लीः आठ महीने में पहली बार हवा बेहद खराब, 300 तक पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक
नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): दिल्ली की हवा आठ महीने में पहली बार बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। तापमान की कमी व हवा की चाल धीमी होने से मंगलवार के बाद बुधवार को भी को वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक पर पहुंच गया। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के पीछे पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों पराली का धुआं बताया जा रहा है।
बुधवार सुबह आसमान में धुंध छाई रही। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार से ही रेड जोन में है। बुधवार सुबह यह 306 के आंकड़े पर था। 200 से ऊपर वायु गुणवत्ता सूचकांक को खराब और 300 से 400 के सूचकांक के बीच को ‘बेहद खराब’ कहा जाता है। हालांकि, यह अभी सिर्फ तीन फीसदी के करीब ही है। सफर के मुताबिक, दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में सोमवार को पराली जलाने के करीब 600 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। बीते तीन सालों में यह सबसे ज्यादा है। 2018, 2019 में इनकी संख्या 300 के आसपास ही रिकॉर्ड की गई थी।