नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). प्रदर्शनकारी कथित किसानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा की थी. उपद्रवी प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर जाकर निशान साहिब का झंडा भी फहरा दिया था. इसके पीछे पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का नाम सामने आया है. 26 जनवरी की हिंसा के ठीक अगले दिन दीप सिद्धू पर भड़काऊ भाषण देने और उपद्रव फैलाने के लिए पुलिस ने FIR दर्ज की थी. अब दिल्ली पुलिस ने लाल किले के प्राचीर पर झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपए का इनाम रखा है. घटना के बाद से वह अभी फरार है. सूत्रों के मुताबिक इनाम घोषित होने के बाद अब दीप सिद्धू का बचना मुश्किल है.
– दीप सिद्धू सहित इन पर रखा गया इनाम
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. दिल्ली पुलिस ने इनके अलावा जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये इनाम रखा है. गौरतलब है कि दीप सिद्धू घटना के दिन से फरार हैं, लेकिन अबतक उसने कई बार फेसबुक लाइव करके अपना पक्ष रखा है और कहा है कि मैंने हिंसा भड़काने की कोशिश नहीं की और न ही तिरंगे का अपमान किया है.
– बिहार में छिपे होने की आशंका
दीप सिद्धू के बिहार में छिपे होने की सूचना मिली है. दिल्ली पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन बिहार में मिली है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम बिहार रवाना भी हो गई है.
– अब तक 38 उपद्रवी गिरफ्तार
26 जनवरी की हिंसा के मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस ने 38 उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली है. इस मामले में कुल 44 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं. मामले के आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह और गैरकानूनी गतिविधियों के आरोप लगाए हैं. याद रहे दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई भी पेश की थी, जिसमें उसने भावुक होकर बिहारी प्रवासियों को पंजाबियों की तुलना में बेहतर बताया था.