पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). जब से कृष्णप्रकाश ने पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है, तभी से यहां के अपराधियों के अच्छे दिन लगभग गुजर गए हैं. आए दिन यहां की पुलिस किसी न किसी अपराध का पर्दाफाश करती दिखाई देती है. ऐसे में अपराधियों ने अपने कदम समेटने शुरू कर दिए है. पिम्परी चिंचवड पुलिस ने देसी शराब के खिलाफ एक मुहीम शुरू की है, जिसके तहत शहर के अलग-अलग जगहों उसकी बिक्री करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. हिंजवडी पुलिस ने एक घर के मंदिर के तहखाने में छिपा कर रखी शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने हाथभट्टी की शराब बेचने वाले 11 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है. इसमे 2 महिलाओ के नाम भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार हिंजवडी के दत्तवाडी स्थित एक घर के मंदिर के तहखाने में 2 हज़ार 200 लीटर शराब छिपा कर रखी गई थी. यह शराब मजदूरों को बेची जाती थी. हिंजवडी पुलिस को जानकारी मिली थी कि दत्तवाडी स्थित शिवांजली कॉलोनी के पास हाथभट्टी बिक रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापा मारा. उस समय वहां पुलिस को कही भी दारू नहीं मिली. ऐसे में पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस ने ज्योति अविनाश मारवाडी व पायल येशु मारवाडी और अविनाश मारवाडी से पूछताछ की. उन्होंने दारू न होने की बात कही. फिर भी पुलिस का संदेह कम नही हुआ. पुलिस ने घर में भी छापा मारा, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला. फिर अचानक पुलिस की नज़र मंदिर पर गयी. पुलिस को यहां कुछ संदेहास्पद दिखा क्योंकि पुलिस को वहां का फर्श निकला हुआ दिख रहा था. पुलिस ने मंदिर हटाने को कहा. मंदिर हटाते ही वहां का फर्श निकाला गया. फर्श के नीचे बहुत बड़ासा तहखाना दिखा.
– 20 लीटर के कई केन मिले
उस तहखाने में बहुत सारे 20 लीटर केन मिले. पुलिस ने नीचे जाकर सारे केन बाहर निकाले. इसमे लगभग 2 हज़ार 200 लीटर शराब पाई गई. जांच में सामने आया कि हिंजवडी, दत्तवाडी में बडे पैमाने पर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू है. यहा काम करने वाले मजदूरो को ये दारू पहुचाया जाता था. पुलिस ने यहां पर 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है. मामले की जांच की जा रही है.