धूलिया(वाहिद ककर):पुलिस ने बिना लाइसेंस की रिवॉल्वर रखने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे चार कारतूस, एक देसी पिस्तौल शुक्रवार को बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सहायक पुलिस निरीक्षक
सुनील भाबड़ को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तथा चिकित्सालय के गेट पर एक फल विक्रेता गैर कानूनी रूप से रिवॉल्वर की बिक्री करने वाला है. इस खबर को सुनते ही पुलिस हरकत में आई व जाल बिछा कर चंद्रकांत हरिश्चंद्र मुकुंदे निवासी डंडे वाला बाबा नगर नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके साथी अकबर चौक निवासी यूनुस अख्तर बागवान के
क़ब्जे में से चार कारतूस बरामद किया है और उससे रिवाल्वर के बारे में पूछा गया तो उसने सोनगीर निवासी उबैद फारूक शेख का नाम बताया पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल व समेत मोबाइल बरामद किया पिस्टल पर मेड इन यू एस ए लिखा हुआ था.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरेअपर पुलिस अधीक्षक पानसरे सीएसपी सचिन हीरे के निर्देशन में एपीआई सुनील भाबड़ के नेतृत्व में पुलिस हेड कांस्टेबल संजय देवरे, दिनेश परदेशी ,संजय जाधव ,किरण सावले, दिनेश शिंद, समीर पाटिल ,हेमंत पवार आदि ने कड़ी मशक्कत कर रिवाल्वर समिति ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.