इंदौर (तेज समाचार डेस्क). पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी के एक छात्र को 19 लाख का पैकेज मिला है. डीएविवि के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. इससे पहले आईईटी के ही छात्र को 15 लाख रुपए का अधिकतम सालाना पैकेज मिला था. इस बार सारे रिकॉर्ड टूट गए. संभवत: यह प्रदेश की किसी सरकारी यूनिवर्सिटी में मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.
– आईटी सेक्टर में सर्वाधिक प्लेसमेंट
यूनिवर्सिटी ने कुलपति प्रो. नरेंद्र धाकड़ की मौजूदगी में प्लेसमेंट की विस्तृत जानकारी साझा की गई. जिसमें बताया गया कि आईटी सेक्टर में ही सबसे ज्यादा प्लेसमेंट हुए. इसके अलावा मैनेजमेंट भी अच्छी संख्या में प्लेसमेंट हुए. इसमें भी अधिकतम पैकेज 10 लाख रुपए तक रहा. बताया गया कि आईआईपीएस, आईएमएस, ईएमआरसी, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, डेटा साइंस सहित अन्य विभाग शामिल हैं. रजिस्ट्रार अनिल शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार अजय वर्मा, प्रज्जवल खरे, रचना ठाकुर इस दौरान मौजूद रहे.
– बड़ी-बड़ी कंपनियों ने की शिरकत
खास बात यह रही कि 2019 बैच के पास आउट छात्रों के प्लेसमेंट के लिए 120 कंपनियां डीएवीवी कैंपस पहुंची. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के अवनीश व्यास और डॉ. निशिकांत वाइकर ने बताया कि अलग-अलग समय पर इन कंपनियों ने कैंपस ड्राइव की. इसमें डिलाइट, होंडा कार, एक्सेंचर, एचएफसी, बजाय फायनेंस, टीसीएस, कोलगेट, अमूल, महिंद्रा फायनेंस शामिल हैं. इस बार फॉर्मेसी विभाग में भी औसत पैकेज बढ़ा है. यह अधिकतम तीन से साढ़े पांच लाख रुपए तक पहुंच गया.
– अगले साल बढ़ाया जाएगा प्लेसमेंट का दायरा
प्लेसमेंट सेल के डॉ. गोविंद माहेश्वरी के अनुसार अगले साल के लिए प्लेसमेंट का दायरा और बढ़ाया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि प्लेसमेंट की संख्या भी बढ़े और औसत पैकेज में भी इजाफा हो.
कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार धाकड़ ने कहा कि यह डीएवीवी के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि है. अधिकतम पैकेज 19 लाख तक पहुंच गया है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. 1100 छात्रों को जॉब मिली है. यह बड़ी बात है. हमारा प्रयास होगा कि हर पास आउट छात्र को किसी न किसी कंपनी में जॉब मिले.