– 25 साल से लंबित मांग को हरी झंडी
पुणे (तेज समाचार डेस्क). बीते 25 वर्षों से की जा रही शिक्षकों के लिए धन्वंतरी योजना लागू करने की मांग को अंततः मंजूरी मिल गई है. पिंपरी चिंचवड मनपा कर्मियों की भांति मनपा के शिक्षकों को भी इस बीमा योजना का लाभ देने का लंबित प्रस्ताव लंबित था. इसे सोमवार को मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर ने मंजूरी दे दी. इसमें बड़ी बात यह है कि इस योजना का लाभ रिटायर्ड शिक्षकों को भी मिलेगा. इस फैसले का शिक्षा क्षेत्र से स्वागत किया जा रहा है.
पिंपरी चिंचवड मनपा ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए धन्वंतरि बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत मनपा कर्मियों को पिंपरी चिंचवड शहर और परिसर के 98 अस्पतालों में चिकित्सा सेवा का लाभ मिलता है. हालांकि इससे मनपा के शिक्षकों को दूर रखा गया था. मनपा में तकरीबन 1100 शिक्षक और रिटायर्ड शिक्षक इस बीमा योजना के लाभ से वंचित थे। बीते कई सालों से शिक्षकों के संगठन इस मांग को लेकर कोशिश में जुटे हैं. 14 अक्टूबर को भोसरी के स्व अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह में पिंपरी चिंचवड शहर के सभी सरकारी, मनपा और निजी स्कूलों के शिक्षकों का सम्मेलन संपन्न हुआ. इसमें शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने विधायक महेश लांडगे से मिलकर इस योजना में शिक्षकों को शामिल करने की गुहार लगाई. उन्होंने संगठनों को इसके बारे में आश्वस्त भी किया. इसके बाद मनपा की शिक्षा समिति की अध्यक्षा सोनाली गव्हाणे ने इसका एक प्रस्ताव पारित कर प्रशासन के पास भेजा था.
मनपा आयुक्त ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, यह जानकारी सोनाली गव्हाणे ने दी. शिक्षकों ने इस फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए विधायक महेश लांडगे और मनपा के सत्तादल भाजपा का आभार माना है. प्राथमिक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष मनोज मराठे ने बताया कि, शिक्षक सम्मेलन में हमने इस मांग को रखा था. विधायक महेश लांडगे ने इसका आश्वासन दिया, भाजपा शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने भी हमारी परेशानियों को समझा. शिक्षा समिति की अध्यक्ष सोनाली गव्हाणे की कोशिशें रंग लाई. संगठन के सचिव हरीश चौधरी ने कहा कि मनपा के।तकरीबन 1100 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा.