धार : शराब के नशे में महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतारा
धार (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम मुहाजा में शराब के नशे में एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुहाजा के 60 वर्षीय जुवानसिह पिता जामसिंह भिलाला की पत्नी शैलबाई से बीती रात में शराब पीने के बाद विवाद हो गया।जिसमें पत्नी ने पति के सिर पर फर्शी, पत्थर व कुल्हाडी से वार किये जिससे पति जुवानसिह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सुबह मौके पर पहुंची। मृतक घर के अंदर खून से लथपथ शव पड़ा मिला और पत्नी उस दौरान घर से फरार हो चुकी थी। जुवानसिंह का एक बेटा अनारसिंह है जो मां बाप से परेशान हो कर अपने परिवार के साथ कई वर्षों से अलग रह रहा था। पुत्र अनारसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश जारी की।वही मृतक जुवान सिंह की लाश को पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने महज 10 घंटे के अंतराल शाम को पड़ोसी गांव मायके जाते समय महिला शैलबाई को गिरफ्तार किया।
टांडा थाना प्रभारी राजेश सुलिया ने बताया कि पूछताछ में महिला ने पति की हत्या कबूल करते हुए पूरा घटना क्रम बताया। पति पत्नी दोनों शराब के नशे में थे। दोनों घर के बाहर आंगन में थे। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर उसने पति पर पहले फर्शी से सर पर वार किया जिससे फर्शी के कई टुकडे हो गए। फिर एक फर्शी के टुकडे से व पत्थर से वार किया। बाद में उलटी कुल्हाडी से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।