मुंबई (तेज समाचार डेस्क). वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलियों के खिलाफ T-20 मैचों के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी को न चुने जाने पर अनेक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय वनडे टीम का अहम और जरूरी हिस्सा हैं. उनके किसी सीरीज में नहीं चुने जाने पर जरूरत से ज्यादा कयास नहीं लगाए जाने चाहिए. मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि टीम सिलेक्शन से पहले सिलेक्टर्स और धोनी के बीच बात हुई थी. हालांकि, मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं था. धोनी चाहते थे कि टी-20 फॉर्मेट में ऋषभ पंत को ज्यादा मौके मिलने चाहिए.
– ऋषभ पंत को दिया गया मौका
कोहली पांचवें वनडे में वेस्टइंडीज के नौ विकेट से हारने और भारत के सीरीज जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उनसे धोनी को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में नहीं चुने जाने के बारे में पूछा गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में 4 नवंबर से और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही 21 नवंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दोनों सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत चुने गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि धोनी को एकसाथ दो सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
– वनडे खेलते रहेंगे धोनी
कोहली ने कहा, कि इस बारे में सिलेक्टर्स खुद स्थिति साफ कर चुके हैं. हमें इसमें ज्यादा कयास नहीं लगाने चाहिए. धोनी भारत के लिए लगातार वनडे खेल रहे हैं और आगे भी खेलेंगे. धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद से वनडे और टी-20 ही खेल रहे हैं.
– धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी
चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज चुने जाने के बाद साफ किया था कि इसे धोनी के टी-20 करियर का अंत नहीं माना जाए. टीम मैनेजमेंट विकेटकीपिंग के लिए मौजूद विकल्पों को मजबूत करना चाहता है. इसी वजह से छह टी-20 के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है.