धुलिया(ज़िला संवाददाता): कल सोमवार को ज़िला अधिकारी राहुल रेखावर की प्रमुख भूमिका में ज़िले भर में शुभारंभ होंगा महावृक्षारोपण अभियान इस के तहत प्रदेश भर में 33 करोड़ वृक्ष रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत धुलिया ज़िले में सन 2019 में 65 लाख 76 हजार पौधे लगाने का टारगेट रखा है .आज सुबह दस बजे तहसील क्षेत्र के दह्याणे ग्राम में महा वृक्षारोपण अभियान का श्रीगणेश ज़िला अधिकारी रेखावर के हाथों संपन्न होगा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों से उपस्थित होकर पौधारोपण करने का आव्हान कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किया
कलेक्टर डॉ राहुल रेखावार ने कहा कि जिले के प्रत्येक नागरिकों ने इस अभियान में हिस्सा लेते हुए कम से कम दो पौधे लगाए और तीन साल तक उक्त पौधों की देखभाल करें. खुले भूखंड स्कूल महा विद्यालय परिसर में नागरिकों ने पेड़ लगाने का मशविरा उन्होंने दिया इसी तरह धुलिया नरड़ाना औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का नियोजन किया हैं और साथ ही वन अधिकार अधिनियम के तहत सामूहिक वन भूमि पर वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान उप वन संरक्षक डी. बी. शेंडगे, ज़िला नियोजन अधिकारी मुरलीनाथ वाडेकर, सहाय्यक वनसंरक्षक संजय पाटील, शीतल नगराळे, सामाजिक वनीकरण विभाग सहाय्यक वनसंरक्षक एस. जे. तमायचेकर आदि उपस्थित रहे हैं।
कलेक्टर रेखावार ने संबोधित करते हुए बताया कि जिस भूमि पर पौधे रोपण होंगे उसके लाभार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। इसके लिए वृक्षारोपण के लिए वन समिति द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
जिले में 75 गाँव हैं। एनजीओ को प्रत्येक गांव से दो सदस्यीय को वृक्षारोपण मिशन में उत्कृष्ट कार्य के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, किसानों तथा नागरिकों ने खुली जमीन तथा अपने खेतों की बाडी पौधों का रोपण लगाना चाहते हैं। उनसे त्रिसदस्य करार किया जाएगा पौधों की देखभाल एवं रोपण हेतु वन विभाग से नागरिकों से संपर्क करने का आह्वान किया
इस वर्ष एक जुलाई से वन विभाग और जिला प्रशासन ने इस वर्षाकाल में 65.लाख 76 हजार पेड़ रोपण की योजना बनाई है. । जिले में वन विभाग की 29 वन वाटिका में 50 लाख पौधा रोपाई उत्पादन पूरा हो चुका है . 34 लाख रोपाई का निर्माण सामाजिक वनीकरन विभाग और कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस मानसून में धुलिया वन विभाग 27 लाख, सामाजिक वनीकरण विभाग 14 लाख, जिला परिषद (ग्रामपंचायत) विभाग 17.32 लाख तथा अन्य विभाग 7.44 लाख मिलाकर कुल 65.लाख 76 हजार लाख पेड़ लगाने का टारगेट पूरा किया जाएगा