धुलिया: बीमार पड़ा पुलिस कंट्रोल रूम का DIAL-100, दूरसंचार विभाग की अनदेखी
धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):पुलिस प्रशासन द्वारा100 डायल करने पर शहर में 5 व देहात में 12 मिनट में घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने का दावा करने वाली जिला पुलिस के तीन टेलीफोन तकनीकी खराबी के कारण बीमार पड़े हैं जो सेवा में तो है लेकिन दिन भर इन पर क्रोसिंग फोन कॉल रिसीव होती हैं ।यह हालत है कई महीनों से दूरसंचार विभाग की अनदेखी के चलते संचार सेवा से कटे हुए हैं। ऐसे में जनता ही नहीं बल्कि आला अधिकारियों को भी जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम में संपर्क नहीं कर पाते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित ज़िला पुलिस कंट्रोल रूम के फोन दिन भर घंटी बजती रहती है और उठाने पर रॉन्ग नंबर और अन्य लोगों की बातों संभाषण सुनाई देता है जिसके शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनेक बार दूरसंचार विभाग को की लेकिन विभाग इसे तकनीकी खराबी बताकर अपना पल्ला झाड रहा है । भविष्य में अगर संवेदनशील इलाकों में कानून व्यवस्था का प्रश्न निर्माण होता है तो ऐसे समय में नागरिकों के द्वारा निशुल्क 100 नंम्बर फोन पर जानकारी दी जाती है लेकिन दुर्भाग्य से ज़िले के महत्वपूर्ण अत्यावश्यक सेवा की ओर जिला दूर संचार विभाग ने अनदेखी कर रखी है ।
तकनीकी खराबी के कारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित जिला पुलिस कंट्रोल रूम के फोन क्रॉस कनेक्शन के कारण खराब स्थिति में है जिसकी शिकायत लिखित रूप में दूरसंचार महाप्रबंधक की गई है जिसे भविष्य में जल्दी ही दुरस्त करने तकनीकी विभाग द्वारा निर्धारित समय में समस्या निराकरण करने का आश्वासन दूरसंचार विभाग ने दिया है ।
विश्वास पांढरे
पुलिस अधीक्षक धुलिया