कांग्रेस को लगा करारा झटका
स्थानीय 200पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल,
मंत्री सुभाष भामरे से ली भाजपा की सदस्यता
आर्वी के पूराने कांग्रेस नेता भाजपा में हुये शामिल
धुलिया(वाहिद काकर):लोकसभा चुनाव को लेकर धुलिया लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लगातार झटके पे झटका लग रहा है। कांग्रेस के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता अपने पूराने दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे है। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल पाटील के पैरों तले जमीन खिसक गई है। तहसील के आर्वी क्षेत्र के पूराने कांग्रेस नेता किशोर हालोर ने अपने सौकड़ो साथियो के साथ युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राम भदाणे के नेतृव में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर सुभाष भामरे के हाथो भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस को करारा झटका दिया है।
आर्वी ग्राम में 150 कार्यकर्ताओं ने गत पांच वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे और परिसर में इनका अच्छा खासा असर देखने को मिलता था। किन्तु उनके भाजपा में शामिल होने से जहां एक ओर मंत्री सुभाष भामरे को अच्छा फायदा होगा तो वही धुलिया ग्रामीण में कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से भाजपाइयों में नव चैतन्य निर्माण हो गया है. इस दौरान मंत्री भामरे के हाथो भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि आप लोगो ने धुलिया ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस को वोट विकास के नाम पर वोट दिया किन्तु कुणाल पाटील ने धुलिया ग्रामीण क्षेत्रों का जैसा विकास करना था नही किया है उनके परिवार ने धुलिया में चालीस साल सत्ता का सुख भोगा हैं लेकिन आर्वी तथा परिसर का न तो कोई विकास हुआ और न ही आम जनो की समस्याओ के तरफ ध्यान दिया गया।
युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष राम भदाने ने कहा कि अगर कोई विकास व आम जनता का कल्याण कर सकता है तो वह एक मात्र नेता डॉक्टर सुभाष भामरे हैं इसलिए भाजपा की सदस्यता लेकर देश को मजबुत करे और साथ देने की अपील की गई । मंत्री भामरे ने हमेशा ग्रामीणों और किसानों का सम्मान करते आये है उनको आगे बढ़ाने का काम किया है और उनके दुख दर्द में सहभागिता निभाई है। उन्होंने हमेशा धुलिया लोकसभा क्षेत्र की जनता चाहे वह जिस समाज व धर्म की हो सबको आपना परिवार माना है और सबकी हमेशा मदद की है।
इस दौरान आर्वी, बेंद्रेपाडा, पुरमेपाडा,सडगांव, पाडळदे, बल्हाणे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजीपी में प्रवेश किया है जिसमें आर्वी के किशोर हालोर, भगवान डुकळे (मा.सरपंच), मनोज साळवे (मा.उपसरपंच), नामदेव गर्दे (ग्रा.पं.सदस्य), शंकर हालोर (ग्रा.पं.सदस्य) तथा हेंद्रुण ग्राम के य उपसरपंच कापडना स्थित एस.एस.व्ही.पी.एस.कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक अशोक शिवराम पाटील व रामकृष्ण मोरेश्वर पाटील पाडळदे के कॉंग्रेस पार्टी के पूर्व सरपंच किरण गोकुळ जाधव,कैलास लक्ष्मण पाटील, महेंद्र पाटील,रामभाऊ सहादु पाटील, भिका महाजन सहित करीब डेढ़ से दो सौ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर से हमले ने सभी का स्वागत करते हुए बीजेपी की सदस्यता और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया