स्तन कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता:डॉक्टर भामरे
धुलिया (वाहिद काकर):डॉक्टर्स डे पर शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न चिकित्सकीय संस्थाओं व सामाजिक संगठनों की की ओर से सेमिनार के माध्यम से हेल्थ अवेयरनेस का आयोजन किया गया। खान्देश कैंसर सेंटर के चिकित्सकों ने स्तन कैंसर पर आधुनिक विज्ञान की उपचार पद्धति की जानकारी पर परिसंवाद में सुप्रसिद्ध कैंसर
विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल भामरे,डॉ भूषण वाणी, डॉ भूषण नेमाडे, डॉ चंद्रशेखर पेठे आदि चिकित्सकों ने कैंसर की अत्याधुनिक उपचार सिस्टम पर रोशनी बिखेर कर सम्बोधन किया।
डॉक्टर राहूल ने एस एस कोर्स के 5 साल बाद टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, मुंबई में कैंसर के इलाज का प्रशिक्षण लिया इसके बाद उन्होंने दक्षिण कोरिया में विश्व के कैंसर केंद्र में एडवांस लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक कोलोरेक्टल सर्जरी (आंतो की सर्जरी) में उच्चत्तम प्रशिक्षण लिया। इसके अलावा डॉ। भूषण वानी ने टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल, में भी प्रशिक्षण लिया और कैंसर जैसी बीमारी के इलाज और उपचार में विशेषज्ञ रहे हैं। डॉ राहुल भामरे और उनके सहयोगी डॉ भूषण वाणी डॉ भूषण नेमडे ने धुलिया ज़िले में अत्याधुनिक केंद्र कैंसर केंद्र की स्थापना की जो खानदेश के मरीजों को नवीनतम उपचार की सेवा दे रहा है. इस तरह का मनोगत डॉक्टर राहुल भामरे ने व्यक्त किया है।
इस अवसर पर डाॅ राहुल भामरे ने उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्तन कैंसर के बारे में जानकारी की कमी और महिलाओं में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता हैं .शर्म से बीमारी को छिपाना अनुचित है। अगर सही समय पर उपचार दिया जाए तो स्तन कैंसर को रोका जा सकता है। इस पर समाज में जनजागरण
किया जाना चाहिए एक अच्छे नागरिक जागरूक नागरिक के रूप में अच्छी भूमिका निभाई जा सकती है। ई एम ए (IMA) धुलिया हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी हैं। इसलिए, वे जिले की महिलाओं में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहल करेंगी तथा यथासंभव सहयोग खान्देश कैंसर सेंटर के द्वारा उपलब्ध कराई जाने का
आश्वासन डॉक्टर भामरे ने दिया है इस मौके पर डॉ. भूषण वाणी, डॉ. भूषण नेमाडे, डॉ, चंद्रशेखर पेठे आदि ने व्यख्यान मे मार्गदर्शन किया है

