गला रेत कर महिला की हत्या हत्यारा फरार पुलिस जुटी तलाश में
धुलिया(अब्दुल वाहिद काकर ):आगरा रोड़ स्थित राजस्थान लॉज में महिला का गला रेत कर सोमवार की रात घटना उजागर होने से शहर में हड़कंप मच गया हजारों की संख्या में नागरिकों ने लॉज के सामने भीड़ इकट्ठा की पुलिस ने भीड़ भाड़ को हटाने हल्का बल का उपयोग करते हुएलाठीचार्ज किया।
तेज़ समाचार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित खंडेराव बाजार चौक की राजस्थान लॉज में एक जोड़ा सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब सुरेश निळे निवासी वरखेडी धुलिया ने पत्नी बताकर कमरा किराये पर लिया रात साढ़े नौ बजे के करीब सुरेश निळे मेडिकल स्टोर से दवाई लेने की बात होटल मैनेजर को बताया और रात साढ़े नौ बजे तक लौट कर नही आया जिसके चलते होटल स्टाफ को संदेह हुआ रूम के दरवाजे को ढकेला गया तो बिस्तर पर एक तीस वर्षीय महिला खून में लथपथ पड़ी हुई दिखाई दी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई .
खून की वारदात हवा की तरह शहर में फैल गई घटना की जानकारी और देखने हजारों की भीड़ उमड़ी पुलिस उप अधीक्षक सचिन हीरे शहर थाना प्रभारी गणेश चौधरी ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा किया फरार सुरेश नीले के सुराग में पुलिस टीमों को रवाना किया है।