धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). धुलिया में थल सेन की ओर से रविवार को एसआरपीएफ के प्रांगण में ‘जानो आर्मी को, आगे बढ़ो’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने किया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे शामिल हुए. नई पीढ़ी आर्मी को जाने इसके लिए इस प्रोग्राम का आयोजन केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने धुलिया के सांसद तथा राज्यमंत्री भामरे के कहने पर धुलिया जैसे आदिवासी बहुल शहर में किया. हालांकि इस तरह के कार्यक्रम महानगरों में आयोजित किए जाते हैं. आयोजन में आर्मी भर्ती प्रक्रिया की जानकारी हेतु एक प्रदर्शनी भी लगाई थी.
जानो सेना को, आगे बढ़ो कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष भामरे ने कहा कि भारतीय सेना के जवान हर समय बॉर्डर पर देश की रक्षा हेतु तत्पर रहते हैं. देशवासियों को उन पर अभिमान हैं. अधिक से अधिक संख्या में धुलेकर युवाओं को सेना में भर्ती का अवसर प्राप्त करने के लिए धुलिया में सेना में शामिल होने के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट व प्रादेशिक सेना के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी.
दो साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया और पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियों को तहस नहस कर बर्बाद कर दिया था. यह पल भारतीय सेना का गर्व प्रदर्शन है. धुलिया में सेना की आवाजाही सर्जिकल स्ट्राइक का प्रदर्शन गर्व और खुशी का एक क्षण है. इससे युवाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी. भारतीयों को भारतीय सेना के जवानों पर गर्व है.
इस प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को एक नई प्रतिभा उपलब्ध होगी. इस तरह का प्रतिपादन केंद्रीय संरक्षण राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे भामरे ने किया है.
इस दौरान सेना के जवानों ने मोटर साइकिल पर रोमांचकारी प्रदर्शन और सर्जिकल स्ट्राइक युद्धाभ्यास रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. साथ ही नर्तकों ने नृत्य से सभी का मन मोह लिया. सेना को जानो कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक पुस्तकों और हथियारों की प्रदर्शनी तथा सेना भर्ती सूचना स्टाल लगाया कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के हथियारों और सेना के क्रियाकलापों की जानकारी दी.
जानो सेना के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी राहुल रेखावार, पोलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे, प्रमुख ज़िला व सत्र न्यायाधीश श्याम चांडक, महानगर निगम आयुक्त सुधाकर देशमुख, अपर जिल्हाधिकारी डॉ. नंदकुमार बेडसे, निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. अरविंद अंतुर्लीकर, सैन्य दल के मेजर जनरल अजय पाल, लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र निंभोरकर, उपविभागीय अधिकारी गणेश मिसाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन विद्या रत्नपारखी, तहसीलदार अमोल मोरे आदि उपस्थित थे.