धुलिया(वाहिद काकर ):धुलिया लोकसभा में निर्वाचन क्षेत्र के शिंदखेड़ा तथा साक्री तहसील में विविध विकास कार्य हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के प्रयासों से २५-१५ योजना अंतर्गत अर्थमंत्री सुधीर मूनगंटीवार और ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने निधि उपलब्ध कराई है डॉक्टर सुभाष भामरे की यशस्वी कागजी पूर्ति की थी जिसे यश प्राप्त हुआ है।इस निधि से शिंदखेड़ा साक्री धुलिया तहसिल क्षेत्रों में सड़क कॉक्रीटीकरण आदि विकास कार्यों को शामिल किया गया है जिसके लिए ३.४० करोड़ रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है भविष्य में जल्दी ही धुलिया शिंदखेडा व साक्री तहसील में सड़कों की हालत बदलेगी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने प्रदेश केे मंत्रियों का आभार माना है।
इन गांवों की सड़कों की होंगी काया पलट
विंचूर ,शिरूड ,बिलाडी ,शिरडाणे ,हेंद्रूण ,उडाणे ,कौठळ ,सैताळे ,वेल्हाणे ,नंदाणे , खोरदड , देवभाणे ,अंबोडे ,बाबरे ,सावळी , धाडरी , लळिंग ,लोणखेडी , चौगांव ,अजंग ,वार ,शिंदखेडा तालुका में कुरुकवाडी, कमखेडा, वाघोडे, पाष्टे, दभाषी, उंभर्डे,अजंदे,दसवेल,दत्ताने,
विरदेल,कंचनपूर,चिरणे,अमळथे,मा