ट्रक एसोसिएशन ने परिवहन अधिकारी तड़वी की अनदेखी के चलते किया घेराव
धुलिया(वाहिद काकर ): परिवहन अधिकारी तड़वी की अनदेखी अधिसूचना जारी होने के बाद भी ट्रक चालक अतिरिक्त भार ढुलाई से वंचित हैं जिसके चलते बुधवार को जमकर परिवहन विभाग में एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा ट्रक चालकों ने बवाल खड़ा किया परिवहन अधिकारी तड़वी के आश्वासन के बाद संगठन ने अधिकारियों को घेराव से मुक्त किया है इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभाग पर और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अनदेखी के आरोप लगाए हैं .
शासन ने भार क्षमता बढ़ाई, ज्यादा माल ढो सकेंगे ट्रक लेकिन धुलिया परिवहन विभाग की अनदेखी करने के कारण बुधवार को दोपहर दो घन्टें तक संभागीय परिवहन अधिकारी परवेज खुदा बख्श तड़वी का घेराव किया गया इस दौरान उत्तर महाराष्ट्र ट्रक एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने परिवहन विभाग द्वारा लूटपाट आरटीओ इंस्पेक्टर के भ्रष्टाचार की जमकर शिकायत की हैं ।
उत्तर महाराष्ट्र ट्रक एसोसिएशन ने बताया है कि शासन के आदेश की धुलिया संभाग परिवहन विभाग अधिकारी तड़वी शासन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है । जिसके चलते ट्रक मालिकों का प्रतिदिन हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है .
आर सी बुक तथा परमिट तथा पर भार क्षमता बढ़ाने के लिए आरटीओ ऑफिस ट्रक चालकों को तथा मालिकों को परेशान कर रहा है । पिछले 15 दिनों से ट्रक चालक और मालिक परिवहन विभाग के चक्कर काटने पर मजबूर है । लेकिन उनकी सुनवाई सुनने
परिवहन अधिकारी श्री तड़वी के पास समय नही है जब देखो तब वे कार्यालय छोड़कर हर समय मीटिंग का बहाना बनाकर इधर उधर घुमते रहते हैं इस प्रकार का आरोप में घेराव के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया है ।

आरटीओ का फ्लाइंग स्कॉट सड़क पर नई नियमानुसार भार क्षमता वाहनों को रोक कर उनके परमिट और आरसी बुक में नई अधिसूचना के मुताबिक भार क्षमता दर्ज नहीं होने कारण जुर्माने की कार्रवाई का डर दिखाकर आर्थिक रूप से रिश्वतखोरी कर रहा है । इस प्रकार के आरोप भी ट्रक चालक ने लगाए गए हैं जबकि परिवहन विभाग ने 16 टन भार वहन करने की क्षमता बढ़ाकर 18 टन 500 कर दी है लेकिन परमिट और आरसी बुक में पुराने समय का भार दर्ज होने के कारण आरटीओ इंस्पेक्टर संभाग के चेक पोस्ट और महामार्ग पर ट्रक चालकों की से अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहे हैं । उत्तर महाराष्ट्र ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार की दोपहर आरटीओ संभागीय अधिकारी में विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर आंदोलन किया और शासन निर्णय अनुसार आरसी बुक परमिट में तत्काल प्रभाव से बदलाव करने की मांग की हैं .
नए अध्यादेश अनुसार इस तरह वहांन क्षमता में होगा बदलाव
पूर्व की पासिंग अभी की पासिंग
16 चक्क -16 टन : 18 टन500
10चक्का 25 टन 28 टन
14 चक्का 37 टन 42टन
16चक्का 43 टन 49 टन
18 चक्का 40 टन 45 टन
22 चक्का 49 टन 55 टन
परिवहन आयुक्त कार्यालय से ट्रक वाहन क्षमता में बढ़ोतरी का आदेश 6/8/2018, 7/8/2018 तथा 21/8/2018 को निकाला गया है लेकिन इस दौरान 23 तारीख को भार क्षमता बढ़ाने की गाइड लाइन प्राप्त हुई है बक़रीद और अन्य अवकाश होने के कारण इस आदेश पर कारवाई करने में विलंब हुआ है. जल्दी ही आरसी और परमिट में बदलाव किया जाएगा ट्रक मालिक ट्रांसपोर्टरों ने ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के उपरांत सभी वाहनों का पांच दिनों की भीतर निपटारा होंगा .
परवेज तड़वी
परिवहन अधिकारी धुलिया संभाग
मोटर वाहन ट्रकों में क्षमता से अधिक मात्रा में भार की अधिसूचना ढोने की अधिसूचना करीब पच्चीस दिनों से जारी की गई है लेकिन परिवहन विभाग अधिकारी तड़वी की अनदेखी के कारण परमिट और आरसी में तब्दीली नही की गयी है जिसके चलते ट्रक में पुरानी क्षमता अनुसार माल ढोया जा रहा है किसी ट्रक चालक ने नई अधिसूचना अनुसार
माल ढुलाई की तो उसे परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर आर्थिक रूप से जुर्माना का डर बता कर उनके निजी पंटर पैसे की मांग करते हैं. नई अधिसूचना अनुसार परमिट पर माल ढुलाई दर्ज कराई जाए।
मनोज राघवन