धुलिया:पुलिस ने काटे पुलिस के चालान,तीसरे दिन 25 पुलिस कर्मियों के चालान कटे
धुलिया(वाहिद काकर):रोड सेफ्टी सप्ताह के उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे पुलिस कर्मियों और नागरिकों का जोर का झटका धीरे से देते हुए शहर में हेलमेट सक्ति का फरमान नागरिकों की सुरक्षा से प्रेरित हो कर उठाया है। उन्होंने दैनिक नवभारत से बात करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है जीवन अनमोल है उसके रक्षा हेतु सभी ने हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए अधिकांश दुर्घटनाएं वाहन चालको की गलतियों कारण होती है. दो पहियावाहनों की टक्कर सड़क दुर्घटना अधिक होने की संभावना बनी रहती है मस्तिक हिफाजत के लिए सभी ने हेलमेट का उपयोग करना चाहिए इस तरह की अपील दैनिक नवभारत के माध्यम से पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने की है।
बुधवार की सुबह शहर ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को बिना हेलमेट पहनने के आरोप में 35 चलन काटे है उन से पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है इस कार्रवाई को यातायात सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील के निर्देशन में अंजाम दिया गया। जिसमें तीसरे दिन करीब 55 चालान काटकर पुलिस ने पुलिस कर्मियों और भिन्न भिन्न लोगों से करीब पचास हजार रुपये से भी अधिक का राजस्व सरकारी तिजोरी में जमा कराया है। इस कार्रवाई को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सिरसाठ, आरिफ शेख, शाम काले, मुकेश वाघ, कुलकर्णी, साबले, पाटील ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर पुलिस स्टेशन के प्रांगण में अंजाम दिया है