धुलिया(वाहिद काकर ):शहर पुलिस थाने की सीमा में हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। तीन दिन पहले इसी चक्कर बर्डी इलाके में पत्नी के चरित्र पर शक के आधार पर पति ने तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था । गुरुवार की सुबह एक अंतर राज्य प्रदेश के मजदूर पति पत्नी में कलह के चलते पति ने तेज धारदार हथियार से एक के बाद एक वार कर पति ने पत्नी की दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरे मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के नियोजित खानदेश कैंसर रिसर्च सेंटर के निर्माण कार्य करने आए बंगाली पत्नी मजदूर की हत्या के पीछे पति-पत्नी में चल रही पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल से भवन निर्माण मजदूर सुरेंद्र बारकु सोरने तथा संजली सुरेंद्र सोरेन काम की तलाश में धुलिया आए थे और उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के निर्माण भवन में मजदूरी हेतु रखा गया था । बुधवार की रात पति पत्नी के बीच देर रात्रि पारिवारिक विवाद को लेकर विवाद हो गया और पति सुरेन्द्रने अपनी पत्नी संजीली को अज्ञात तेज धारदार हथियार से मार मार कर घयाल कर दिया और इस दौरान सुरेन्द्र ने भी स्वयं पर तेज धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर लिया है ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे के भवन मजदूर इंचार्ज ने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी मोके पर शहर पुलिस ने पहुँच कर दरवाजा खोला तो खून में लतपथ पति पत्नी को उपचार हेतु हिरे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया उपचार के दौरान संजीली की मौत हो गई है । पति को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मौके पर सीएसपी सचिन हिरे शहर थाना प्रभारी अधिकारी चौधरी डॉग स्कॉड और फॉरेंसिक लैब सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विजय पावरा आदि ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

