धुलिया( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) साक्री शहर के डॉ.पराग दादाजी खैरनार (29)की लाश शहर से पाच किमी दूरी पर तहसिल के ग्राम शेवाली परिसर में संदेहास्पद हालात में पाए जाने से तहसिलभर में हड़कंप मच गया है। केवल दस दिन पहलेही बड़े तामझाम के साथ उसके अस्पताल का उद्घाटन चिकित्सा क्षेत्र के मान्यवर हस्तियों के उपस्थिती में किया गया था।
नागपूर सुरत राष्ट्रीय महामार्गापर ग्राम शेवाली के पास नए फ़ॉर लाइन महामार्ग के समीप डॉ.पराग अपनी कार के पास ही दोपहर के समय मृत पाए गए। कार में एक इंजेक्शन मिला है तथा लाश की कलाई पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया इस तरह की जानकारी पुलिस को प्राथमिक जांच में प्राप्त हुई ।
डॉ.पराग गुरुवार की बीती रात कार से रातमें तीन बजे निकले थे।परिवार को लगा कि किसी इमरजेंसी मरीज का बुलावा आया होगा लेकिन डॉक्टर पराग कि मृत्यु की खबर सुनकर परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया
बहन का हाल ही में विवाह संपन्न हुआ था। इसमें दोनो डॉक्टर भाइयों ने अत्यंत उल्लास से शान से किये गए विवाह में दौड़धूप की थी।इस दर्दनाक घटना कि जानकारी पुलिस को दी गई। थाने में घटना को आकस्मिक मृत्यु दर्ज किया गया है।
साक्री ग्रामीण अस्पताल में डॉ.पराग शव पोस्टमार्टम कराने भर्ती कराया गया था लेकिन परिजनों को हत्या का संदेह पैदा होने पर शव का फॉरेंसिक पोस्टमार्टम जांच हेतु
मृतदेह धुलिया ले जाया गया है । इस दर्दनाक घटना से केवल खैरनार परिवार ही नहीं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र व आम आदमी भी सन्न हो गया है।