धुलिया :संदिग्ध परिस्थति में युवती का तालाब में मिला शव
धुलिया (वाहिद काकर ):तहसील के वडेल गांव के समीप तालाब में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एलसीबी व पश्चिम देवपुर पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद शव का शिनाख्त हुआ। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वही घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये। घटना को लेकर तरह तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है।
धुलिया स्थित चालीस गांव रोड पुलिस थाना निवासी अंसारी अख़्तर हुसैन की 18 वर्षीय
मूकबधिर मानसिक रूप से बीमार युवती दो दिनों से आवास से लापता हो गई थी ।सोमवार दोपहर के समय सना अख्तर हुसैन का शव पानी में तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया है । पुलिस ने देर शाम को तालाब में से शव बरामद कर मेडिकल जांच पड़ताल करने हिरे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है । परिजनों ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा है कि सना का शव संदिग्ध परिस्थिति में वडेल गांव के समीप तालाब में मिला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया है ।
धुलिया से वड़ेल करीब 15 किलोमीटर दूर है सना किस प्रकार किस के साथ इतनी दूर तालाब के पास गई ।जानकारी होते ही युवती के परिजन हाजीनगर धूलिया से मौके पर पहुंच शव शिनाख्त करने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक मुतका का पोस्टमार्टम नहीं किया गया था तथा एफआईआर दर्ज कराई नही गयी थी ।
गौरतलब हो कि 15 दिन पहले भी इसी तरह की एक महिला का शव महिंद्रले शिवार में मिला था जिसकी जबान मरने के बाद बहार निकली हुई थी और डेढ़ साल पहले भी ललिंग किले की पानी की टँकी में एक महिला का शव बरामद हुआ था जिस की जांच पड़ताल में अभी तक कुछ पता नहीं चला है नागरिकों में इस तरह की चर्चा गर्म है कि कोई गिरोह सक्रिय तो नही जो मानसिक रूप से बीमार महिलाओं को निशाना बना रहा है तीनो घटनाओं में एक ही समानता यह है कि शव पानी में से ही बरामद हुए ।