धुलिया (वाहिद काकर तेज समाचार ) –शहर में सोमवार को दो कार्यक्रमों के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. हालांकि सभी कार्यक्रम पूर्व निर्धारित थे और पुलिस ने हर गली, चौक- चौराहों तक में पुलिस के जवानों को तैनात किया था. इस के बावजूद इसके मुख्य सड़कों के साथ-साथ छोटी-छोटी सड़कों पर भी घंटों जाम सा लगा रहा. जाम के कारण लोग काफी परेशान रहे. विशेषकर स्कूली बच्चों को बहुत ही परेशानी हुई.
इस दौरान तहसीलदार कार्यालय समीप सड़क पर ग्राम पंचायतों के नामांकन पत्र दाखिल करने बड़े पैमाने पर भीड़ उमडने के कारण 12 पत्थर से नगर निगम जेल रोड तथा अकबर चौक की दिशा में जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगा रहा इस दौरान एक रोगी को ले जा रही एंबुलेंस में ट्राफिक में जा फंसी उपस्थित प्रेस फोटोग्राफर ने आगे बढ़ कर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला और एंबुलेंस को रास्ता बना कर दिया लेकिन ट्रैफिक विभाग की उदासीनता के चलते करीब 1 घंटे तक मार्ग जाम रहा लेकिन कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी इस मौके पर यातायात को सुचारु करने मौजूद नहीं था.
कांग्रेस तथा उसके सहयोगी दलों ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था इस दौरान लोहा बाजार स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक मोर्चा निकाला गया इस दौरान भी शहर यातायात विभाग के ज़ीरो नियोजन से श्रीमराम पेट्रोल पंप से प्रभात टॉकीज बारह पत्थर चौराहे तक ट्राफिक बाधित रही हैं .
मोर्चा शिवाजी प्रतिमा से व्यस्ततम गांधी प्रतिमा के निकट विसर्जित हुआ इसके कारण घंटों एक लेन में वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. भारत बंद के मोर्चा कार्यक्रम समापन करने से वहां काफी भीड़ हो गई थी. इससे रोड पर भी जाम सा लगा रहा. दोपहर में कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था में सुधार आया लेकिन उसके पश्चात तहसीलदार कार्यालय में ग्राम पंचायत चुनाव के चलते नामांकन पत्र दाखिल करने नामांकन पत्र लेने आदि कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था जो चरमराई करीब एक घँटे तक नहीं सुधरी.
शहर यातायात व्यवस्था की अनदेखी करने के चलते नागरिकों में शाह ट्रैफिक इंस्पेक्टर के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे से नगर यातायात में मुझे सुधार कराने की गुहार स्थानिक नागरिकों ने तेज़ समाचार से लगाई है .
शहर में राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है. यातायात का दबाव निरंतर बढ़ रहा है. मुख्य बाजार में बिना रोकटोक निकलने वाले फेरीवालों से संकरे मार्गों पर दुकानों के आगे खड़े रहने वाले वाहन और ठेला गाड़ियों से समस्या और भी बढ़ गई है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती नहीं बरतने के चलते आए दिन बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ट्रैफिक पुलिस कर्मो दूर से शिकार की तलाश में कोने में खड़े रहते हैं उन्हें उनके स्थान पर ड्यूटी करने के आदेश जारी किए जाएं . ( – नरेश भिका पाटील, नागरिक )