धुलिया(वाहिद काकर ):ज़िले के नवनियुक्त ने पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरेने धुलिया का पदभार ग्रहण किया। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ने पुष्पगुच्छ से श्री पांढरे का स्वागत करते हुए कार्यभार सौंपा।
विश्वास पांढरे भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2000 बैच के अधिकारी है। धुलिया आने से पूर्व वे मुंबई रक्षा महा मंडल जएसपी सेंट्रल एसपी और पुणे यातयात उपायुक्त के पद पर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे नर बताया कि ज़िले में कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वालो को
बख्शा नहीं जाएगा भयमुक्त पुलिस प्रशासन
और आम आदमी से पुलिस का संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं ना हो इसके लिए नागरिकों में जनजागृति की जाएंगे इस नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पांढरे ने ज़िला वासियों को आव्हान किया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस नागरिकों तक पहुंचेंगे तथा कानून हाथ में लेकर ऐसा कोई कार्य नही करे कि जिसके कारण से नुकसान उठाना पड़े जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने की कोशिश करेंगे और ज़िले में जनता का सेवक बनकर कार्य करने की बात पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे ने पदभार ग्रहण करते समय बताया है .
इस दौरान नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पांढरे ने उनके पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के शिक्षक पुलिस तथा धुलिया मुख्यालय स्थित आरक्षित निरीक्षक असलम तडवी को
पुष्प गुछ देकर सम्मानित किया . और प्रशिक्षण काल की यादें ताजा कर उन्होंने कहा है कि पुलिस अधिकारीयो की समस्याओं को सुलझाने के लिए भी विशेष तौर से प्रयास करेंगे
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर अधीक्षक पानसरे होम ड़ी वायएसपी रविंद्र सोनवने एलसीबी पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील आरक्षित पुलिस निरीक्षक असलम तड़वी एपीआई सुनील भाबड़ तथा अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे हैं .

