धुलिया( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):धुलिया निकाय चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त का मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार सुबह रात और शनिवार तड़के लोकसंग्राम के कार्यकर्ताओं ने तीन विभिन्न स्थानों पर बीजीपी कार्यकर्ताओं पर हमला बोल कर वाहन की तोड़ फोड़ दहशत मचाने का आरोप केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने विधायक गोटे की लोक संग्राम पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया है .
विधायक अनिल गोटे की दहशत फैलाने की वारदातो का मंत्री भामरे नेनिषेध किया है और कहा है कि स्वयं गोटे के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है उस के बरक्स बीजीपी पर गुंडागर्दी करने वालों को पनाह देने का आरोप लगा रहे हैं।

गोकर्ष हाउसिंग सोसायटी में शनिवार तड़के 4:00 बजे आवास के सामने भटू गवते बैठे हुए थे इसी बीच भूषण अशोक पाटिल तथा अन्य चार जनों ने ऑटो की खरीद-फरोख्त के संदेह पर गवते पर चाकू से हमला कर दिया बीचबचाव करने वाले मनोज मधुकर पाटील पर भी हमला कर गंभीर रूप से घयाल कर दिया इसी तरह जयहिंद चौराहे पर लोक संग्राम के कार्यकर्ताओं ने जलगांव पासिंग एक लग्जरी कार पर धावा बोल दिया मामले की तहकीकात ना करते हुए वाहन पर लात घुसो और पत्थर से वार कर एम एज 19 सीएफ 1616 को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां में बैठे परोला के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री गोविंदा अप्पा शिरोड़े को घयाल कर दिया इस वजह से की उनकी गाड़ी जलगांव पासिंग है वाहन में वोटरों को रुपए बाटने की जांच पड़ताल ना करते हुए विधायक गोटे के कार्यकर्ताओं द्वारा सामान्य नागरिक और बीजेपी कार्यकर्ताओं में दहशत मचाने की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई है .विधायक गोटे शहर की शांति भंग करना चाहते लेकिन जनता समझ गयी है कि कौन शहर में दहशत मचा रहा है जनता चुनाव में असामाजिक तत्वों को उसका स्थान दिखा कर रहेंगी इस तरह की प्रतिक्रिया केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे ने पत्रकार वार्ता में व्यक्त की है।