धुलिया: शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो कुल्हाड़ी से मारा
धुलिया(वाहिद काकर ):एक नई होटल में तीनबदमाशों ने रविवार की रात 12 बजे जमकर हंगामा मचाया होटल मालिक से जबर्दस्ती शराब पिलाने की मांग करने लगे तो होटल चालक ने इंकार कर दिया जिससे क्रोधित होकर तीन युवकों ने कुल्हाड़ी से बसराज राठौड़ पर प्राणघातक हमला कर दिया घयाल अवस्था में उपचार हेतु उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धुलिया शहर से मात्र कुछ दूरी स्थित मोराणे मोड़ समीप होटल तन्वी में तीन बदमाशों ने प्रवेश कर शराब की मांग जिसमें होटल के मालिक बसराज ने होटल में शराब बिक्री नही किए जाने की जानकारी दी तो संदेही आरोपियों ने शराब पीने रुपये की मांग की होटल चालक के इंकार करने पर निंशांत विधाते. सनी टोल तथा एक अज्ञात हमलावरों ने होटेल में जमकर हंगामा बरपा किया बसराज राठौड़ पर कुल्हाड़ी हाथ में लेकर हमला चढ़ा दिया जिससे राठौड़ के सिर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें उपचार हेतु बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया है समाचार लिखे जाने तक धुलिया तहसील पुलिस थाने में हमलावरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाने की प्रक्रिया शुरू थी