धूलिया: लाखों के एलुमिनियम तार चोरी मामले में 2 गिरफ्तार एलसीबी ने किया चोरी का पर्दाफाश
धूलिया (जुनैद काकर): क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत के कुशल नेतृत्व में स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने नगांव चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का एलुमिनियम तार समेत बोलेरो जीप जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
रविवार की देर शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत ने शनिवार कि सुबह मजदूरों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के एलुमिनियम तार चोरी का पर्दाफाश किया है पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दो अपराधियों को धर दबोचा है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र में एक निजी ठेकेदार के ट्रन्समिशन वर्ल्ड गोदाम से 1लाख 82 हजार 400 रुपये की एलुमिनियम तार बदमाशों ने चुरा कर पिकअप वाहन MH ०१-AP २१०४ में भरकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने शहर के सभी तोल कांटो पर मुखबिरों को तैनात कर दिया था. रविवार को थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुधवंत को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की चोरी के तारों से भरी जीप वजन कराने काटे पर आई थी.जांच पड़ताल में पुलिस ने वाहन चालक रिझवान शेख रहिम निवासी अजमेरा नगर को ललिंग से धर दबोचा है। पुलिस को उसने साथ आठ लोगों ने मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम देने का अपराध कुबल किया है. रिजवान की निशानदेही पर पुलिस ने इम्रान खान नुरखान पठान निवासी मौलवी गंज को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उनके कब्जे से 2 लाख 60 हजार 680 रुपये का चोरी का तार बरामद किया है वहीं पर पुलिस ने अपराध में उपयोग की गई जीप को भी ज़ब्त किया है.
इस चोरी का पर्दाफाश सफलतापूर्वकपुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडीत , अपर पुलिस अधिक्षक राजु भुजबल के निर्देशन में स्थानीय क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी बुधवंत के नेतृत्व में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नथ्थु भामरे ,पुलिस नायक कुणाल पा%