धुलिया : गोवंशीय चमड़े से भरा गोदाम पर दबिश आरोपी फरार
धुलिया (वाहिद काकर ): स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गो वंशीय चमड़े से भरे एक गोदाम पर शनिवार की शाम को छापा मारा दबिश देकर एक हजार से भी अधिक का चमड़ा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित मवेशियों के चमड़े के भंडारण करने के आरोपी पुलिस को चकमा देकर आरोप फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस तलाश में जुटी है.
एक हजार से भी अधिक चमड़े बरामद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुध्वंत को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिवार की रात धुलिया से प्रतिबंधित गोवंश को कत्ल कर उस की खाल चमड़ा को गैरकानूनी तरीके से उसे अन्य किसी स्थान पर भेजने रखा है.इस सूचना पर तत्काल प्रभाव से एक दल का गठन उप निरीक्षक अनिल पाटील के नेतृत्व में किया.
पुलिस टीम ने चालीस गाँव रोड थाना क्षेत्र के सिद्दीकीया नगर स्थित एक आवास में अनधिकृत रूप से बनाए गए गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर विभिन्न किस्म के छोटे बड़े एक हजार 50 गो वंशीय मवेशियों के चमड़े बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.वही पर पुलिस को देखकर आरोपी चकमा देकर फरार हो गए पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
इस दबीश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच प्रभारी अधिकारी शिवाजी राव बुध्वंत के नेतृत्व में पीएसआई आनिल पाटील हेड कांस्टेबल सुनिल विचुरकर ,संजय पाटील ,संदिप थोरात पुलिस नायक वसंत पाटील कॉन्स्टेबल चेतन कंखरे मनोज पाटील किशोर पाटील योगेश जगताप दिपक पाटील विलास पाटील गुलाब पाटील केतन पाटील आदि ने अंजाम दिया .देर शाम तक पुलिस ने जब्त चमड़े ट्रक में भरवाने का कार्य जारी रखा था