धुलिया : कंटेनर से पशु तस्करी चालक फरार 25 पशु जब्त
धुलिया (वाहिद ककर ): अवैध पशु तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. आजाद नगर पुलिस ने यूपी पासिंग कंटेनर से दो दर्जन से भी अधिक गॉंवशो को बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने तस्करी के मामले में छोटी मछलियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.बड़ी मछलियां पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. चार मवेशी मृत्यु पाए गए हैं अन्यों की जांच पड़ताल पशु चिकित्सक से कराई है.
25 में से 4 चार पशु की मौत
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र प्रदेश के महानगरों में प्रतिबंधित गोवंशों की गैर कानूनी यातयात किए जाने की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश आहिर को खुफिया तंत्र से मिलते ही उन्होंने एक पुलिस टीम का गठन कर दबीश देने थाना क्षेत्र के पारोला रोड स्थित परिसर में रवाना किया पुलिस को सड़क किनारे पर
यु पी 21 सी एन 6572 संदिग्ध परिस्थितियों मे खड़ा दिखाई दिया पुलिस ने चालक दल के सदस्यों से जांच पड़ताल शुरू की पूछताछ में उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया कंटेर खोल कर तलाशी लेने पर 25 प्रतिबंधित गोवंश को कुरता पूर्वक बंदी बना कर परिवहन के अपराध में वाहन चालक दल के दोनों फरार चालक चकमा देकर फरार हो गए सभी मवेशियों को नवकार गो शाला में पालन पोषण हेतु पुलिस ने भेजा है.
गो प्रेमियों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने और इस तस्करी के मुख्य सूत्र धार को धर दबोच ने की मांग की है।