धुलिया : दूसरों को नियमों का पालन करने वाले खुद तोड़ रहे ट्रैफिक नियम
धुलिया (वाहिद काकर ): दूसरों का चालान काटने वाले खुद तोड़ रहे ट्रैफिक नियम बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाना अब फैशन बन गया है कानून का दुसरों को पालन कराने वाले खुद ही नियम को तोड़ रहे हैं.सरे आम बिना ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ा कर बाइक सरकारी कार्यालय पुलिस स्टेशन और न्यायालय में भी दौड़ाई जा रही है जिसकी एक झलक ” तेज़ समाचार “ के फोटोग्राफर ने गुरुवार की सुबह जिला न्यायालय में अपने कैमरे में कैद किया
यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े रहती है जिसमें बिना नंबर प्लेट कानून के मुताबिक नंबर प्लेट नहीं होना दादा पुलिस लिखी नंबर प्लेटों पर जुर्माने की कार्रवाई समय समय पर पुलिस और यातायात पुलिस के द्वारा की जाती और मोटा जुर्माना वसूला जाता है. सभी को नियमानुसार मोटर विकल एक्ट के तहत नंबर प्लेट आदि रखने और नियमों का पालन करने की सीख दी जाती हैं.
इसके बर ख़िलाफ़ धुलिया में एक पुलिस कर्मी आरटीओ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम सरकारी कार्यों में बिना नंबर प्लेट की बुलेट गाड़ी को दौड़ा रहा है और उसके नंबर प्लेट के स्थान पर प्लेट पर बड़े अक्षरों में पुलिस लिखा रखा है.कानून के रक्षक ही कानून की इस तरह सरे आम सरकारी कार्यालय में धज्जियां उठाएंगे तो आम आदमी भी इस से प्रेरित होकर कानून को अपने हाथ में लेंगे और इस प्रकार से कांग्रे व्यवस्था बिगड़ती है.
शुक्रवार की सुबह धुलिया ज़िला न्यायालय में किसी सरकारी कार्य के चलते हुए एक पुलिस कर्मी बुलेट से आया जिस पर नम्बर तक नही डाला गया है और नंबरों के स्थान पर फ्रिज की तख्ती लगा रखी है और लोगों पर दो जमाने की कोशिश की जा रही है जिला न्यायालय में उपस्थित लोगों ने इस पुलिसकर्मी पर पुलिस के आला अधिकारी के द्वारा जांच कर इसका चालान काटने की बात कही जा रही थी. अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक श्री विश्वास पांढरे इस पुलिसकर्मी पर क्या कार्यवाही करते हैं.